शिवपुरी जिले में मायापुर थाने पर बुधवार की रात पुलिस द्वारा अवैध पत्थरों से भरा एक ट्रैक्टर-ट्राॅली जब्त करने पर स्थानीय सरपंच जितेंद्र चौहान व मायापुर थाना प्रभारी हुकुम सिंह मीणा के बीच हुए विवाद के चलते गुरुवार को गांव वालों ने थाने के सामने चक्काजाम कर दिया।
सरपंच का आरोप है कि थानेदार ने नशे की हालत में उसके साथ गाली-गलौज की तथा गिरेवां पकड़ कर झूमाझटकी कर दी। इसी दौरान एक सिपाही शिवेंद्र ने उसे घूंसा मारा।
वहीं थानेदार का कहना है कि सरपंच अवैध रूप से पत्थर परिवहन कर रहे ऊधम सिंह कुशवाह के जब्त ट्रैक्टर को छुड़वाने आया था। जब सरपंच की बात नहीं मानी तो वह ये सब करवा रहा है।
एंट्री लेट होने पर पकड़ा था ट्रैक्टर
सरपंच जितेंद्र के अनुसार यहां ज्यादातर लोग अवैध रूप से पत्थर सप्लाई का काम करते हैं जिसके ऐवज में थाने पर प्रत्येक गाड़ी से एंट्री वसूल की जाती है। बकौल सरपंच, ऊधम सिंह इस बार एंट्री देने में लेट हो गया तो थानेदार ने रात को ट्रैक्टर पकड़ लिया।
मैं ट्रैक्टर चालक के निवेदन करने पर सिर्फ यह कहने गया कि उसका ट्रैक्टर छोड़कर उसे समय दे दो। इस पर दरोगा ने मुझे न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि झूमाझटकी कर मारापीटा।
थाना प्रभारी हुकुम सिंह मीणा ने बताया कि सरपंच के सभी आरोप निराधार हैं। हमने ट्रैक्टर नहीं छोड़ा, इसलिए पूरा विवाद करवाया गया है।
सरपंच जितेंद्र सिंह ने कहा कि एंट्री पहुंचने में देर होने पर दरोगा ने ट्रैक्टर पकड़ लिया था। ट्रैक्टर ड्राइवर के कहने पर मैं निवेदन करने गया तो दरोगा ने अभद्रता करते हुए मारपीट की।
0 टिप्पणियाँ