Music

BRACKING

Loading...

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 दिसंबर को

 


शिवपुरी,  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में एवं प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष श्री विनोद कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शिवपुरी की अध्यक्षता में  11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री संजीव कुमार अग्रवाल, विशेष न्यायाधीश श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश / सचिव श्रीमती अर्चना सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पवन कुमार शंखवार, समस्त न्यायाधीशगण एवं तहसील विधिक सेवा समिति करैरा, पिछोर, कोलारस, पोहरी एवं खनियाधाना में पदस्थ न्यायाधीशगण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायाधीशगण को ऐसे लंबित प्रकरणों जिनमें राजीनामा होने की संभावना है को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन पर अति शीघ्र कार्यवाही करने के संबंध में भी कहा ताकि विगत नेशनल लोक अदालतों की तरह ही आगामी नेशनल लोक अदालत को भी राज्य स्तर पर सफल बनाया जाए। ज्ञातव्य हो विगत 02 नेशनल लोक अदालत भी शिवपुरी जिले में अत्यंत सफल रिकॉर्ड बनाया, इसी क्रम में समय-समय पर बैठक आयोजित की जा रही है एवं संबंधित न्यायाधीशगण को निर्देशित किया जा रहा है एवं उनके द्वारा की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ