Music

BRACKING

Loading...

घाटी पर गिट्टी से भरे डंपर के ब्रेक हुए फैल:ड्राइवर और क्लीनर दबे, दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाले बाहर

 


शिवपुरी के खनियांधाना की जेरा घाटी पर मंगलवार की दोपहर 3 बजे गिट्टी से भरे एक डंपर के ब्रेक उस समय फैल हो गए जब डंपर ड्राइवर दीपक (30) पुत्र रमेश झा निवासी ग्राम चमरौआ व क्लीनर सुरेन्द्र (26) पुत्र अजब सिंह यादव निवासी खनियांधाना कदवाया से खनियांधाना की तरफ आ रहे थे।

ब्रेक फैल होने से डंपर अनियंत्रित हो गया तो चालक ने डंपर को पलटाने का निर्णय लिया, हालांकि डंपर पलटने के साथ ही ड्राइवर व क्लीनर उससे बाहर निकलने के प्रयास में विफल रहे और डंपर के नीचे दब गए। दोनों को दो घंटे की मशक्कत व जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका।

स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को शिवपुरी रैफर किया गया, परंतु घायलों को उनके परिजन झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए क्योंकि शिवपुरी की दूरी वहां से काफी दूर है।

...तो 100 फीट नीचे खाई में चला जाता डंपर

बताया जा रहा है कि जिस जगह डंपर ब्रेक फैल होने के कारण अनियंत्रित हुआ था, वहां काफी गहरी खाई है। अगर ड्राइवर डंपर को पलटाता नहीं तो नीचे करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर जाता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ