जिले में टीकाकरण महाअभियान के तहत 16 हजार 806 लोगों को कोविड का टीकाकरण किया गया। जिले में बुधवार को शाम 5:40 बजे तक 16 हजार 806 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सुबह 8 बजे से ही लोग कोविड का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पहुंचे। स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण किया गया।
जिले में जनपदवार टीकाकरण की स्थिति
जिले में कुल 16 हजार 806 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए 374 टीकाकरण केंद्र बनाएं गए। आष्टा में 4616, बुधनी में 1405, इछावर में 1857, नसरूल्लागंज में 4284, श्यामपुर में 2689 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 1955 नागरिकों का टीकाकरण किया किया गया।
0 टिप्पणियाँ