त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 की तैयारियों के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश द्वारा 10 दिसम्बर को अपराह्न 04 बजे से 06 बजे तक वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के विषय मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की प्रक्रिया, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी की भूमिका, मतदान दिवस की व्यवस्था एवं मतगणना प्रक्रिया एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा रहेंगे। संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी कोविड-19 के लिए जारी निर्देशों का पालन करते हुए नियत तिथि को निर्धारित समय पर एनआईसी शिवपुरी के व्हीसी कक्ष में प्रशिक्षण हेतु अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ