शिवपुरी बंधुआ मजदूरी कराने के लिए ठकुरपुरा बस्ती शिवपुरी से 6 साल कि बच्चे व युवक को कुछ लोग अगवा करके ले गए थे। मुकदमा दर्ज कर सिटी कोतवाली पुलिस टीम ग्वालियर के कुलैथ गांव पहुंची जहां से बच्चे व युवक को बरामद कर लिया है। साथ ही अगवा करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके शिवपुरी ले आई है। ठकुरपुरा निवासी सुंदर आदिवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 साल पहले ग्वालियर के कुलैथ गांव में दीना पंडित के खेत पर काम करते थे।
दो साल से दीना मजदूरी के पैसे व अन्य सुविधाएं ना देकर बंधुआ मजदूरी करा रहा था। किसी तरह बचकर शिवपुरी आ गए तो दीना पंडित अपने भाई पप्पू व दस अन्य लोगों के संग बोलेरो से घर आ धमका। छह साल के बेटे अनिल व बहनोई सूरज आदिवासी को बंधक बनाकर ले गए। मामला दर्ज करने के बाद सिटी कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया ने एसआई दीपक पलिया के नेतृत्व में टीम रवाना की। एसआई दीपक पलिया बच्चे अनिल व सूरज को बरामद कर लिया है। साथ ही दीना पंडित को भी गिरफ्तार कर शिवपुरी लेकर आ गए।
0 टिप्पणियाँ