शिवपुरी शहर में कत्था मिल से ग्वालियर बायपास के बीच थीम रोड का 60 मीटर का हिस्सा डामरीकरण से छूटा हुआ है। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मंगलवार का शिवपुरी आईं और थीम रोड से गुजरीं तो श्रीराम स्टील वाली जगह पर रुकीं और डामरीकरण से छूटे हिस्से को लेकर मौजूद अधिकारियों से वजह पूछी। उन्हें बताया गया कि नीचे बिछी जीआरपी पाइप लाइन में रिसाव के कारण सड़क नहीं बन पा रही है। इसे लेकर मंत्री ने नपा सीएमओ से स्पष्ट कहा कि व्यवस्थित ढंग से दो-तीन दिन सप्लाई बंद रखकर लीकेज ठीक कराएं।
रिसाव बंद होने से सड़क बनने में आ रही रुकावट भी दूर हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि जीआरपी पाइप लाइन में लगातार रिसाव के कारण नमी बनी रहती है। इस कारण डामरीकरण नहीं हो पा रहा है। इसलिए ठेकेदार करीब 60 मीटर हिस्से में काम पूरा नहीं कर पा रहा है। बरसात के दौरान थीम रोड कई जगह से धंसक गई थी। बारिश के बाद अन्य जगह भराव कराकर फिर से डामरीकरण करा दिया लेकिन श्रीराम स्टील के पास वाले हिस्से में पाइप से रिसाव से लगातार नमी रहने से सड़क निर्माण का काम रुका है। अब खेल मंत्री के निर्देश के बाद उम्मीद है कि यह सड़क बन जाए।
शहर में हर दिन 200 से 250 लाख लीटर पानी की सप्लाई
शिवपुरी शहर में हर दिन 200 से 250 लाख लीटर (20-25 एमएलडी) की सप्लाई टंकियां संपवेल के जरिए की जाती है। हालांकि जीआरपी पाइप लाइन के बार-बार लीकेज के कारण सप्लाई कभी भी प्रभावित हो जाती है। इसलिए नगर पालिका दो से तीन दिन के अंतराल से शहर के अलग-अलग हिस्सों में पानी की सप्लाई करती है। कई बार तो एक सप्ताह बाद नल आते हैं।
0 टिप्पणियाँ