Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : सार्वभौमिक मानवीय मूल्य पर आनन्द शिविर का आयोजन

 म.प्र. राज्य आनंद  संस्थान द्वारा सार्वभौमिक मानवीय मूल्य पर आधारित शिविर का आयोजन 13 से 17 दिसंबर 2021 तक किया जा रहा है। जिसका समय प्रातः 9.30 से 5.00 बजे तक रहेगा। 

   यह कार्यक्रम ऑनलाइन ज़ूम एप पर संचालित किया जाएगा। जिले से ऐसे व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजीकृत किया जाना है , जिन्होंने अल्पविराम का परिचय कार्यक्रम पूर्व में कर लिया है।
   जिला आनंदम विभाग से डीपीएम अभय जैन ने बताया कि पंजीयन के लिए सीमित सीटें हैं। इसमे पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। पंजीयन राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट के माध्यम से किया जाना है।
   राज्य आनंद संस्थान द्वारा आनंद शिविर कार्यक्रम में पंजीयन हेतु लिंक https://www.anandsansthanmp.in/?asnid=464 दी गयी है। इसमे स्वयं जुड़ें और दूसरों को जोड़ने में प्रेरक बनें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ