प्राप्त जानकारी अनुसार यहा मामला सामने आया है कि शहर के 18वीं बटालियन शिवपुरी के पास शाम 5 बजे साइकिल पर सवार होकर छात्र ग्वालियर की तरफ से आता दिखा। लोगों ने पूछताछ की तो कुछ नहीं बता पा रहा था। डायल 100 पर सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र ने बताया कि वह रैकापुरा में रहता है और कक्षा 9वीं का छात्र है। शुक्रवार की सुबह 9 बजे साइकिल से परीक्षा देने हाईस्कूल तिघरा ग्वालियर के लिए निकला था।
चलते-चलते पता ही नहीं चला और शिवपुरी तक पहुंच गया। तिघरा से शिवपुरी की लगभग दूरी 115 किमी है। सिटी कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया ने तिघरा थाने संपर्क किया तो पता चला कि छात्र के गायब होने पर परिजनों ने धारा 363 के तहत केस दर्ज कराया है। पुलिस व परिजनों को पता चला तो उन्होंने राहत की सांस ली।
0 टिप्पणियाँ