Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : वार्षिक निरीक्षण पर आए आईजी अविनाश शर्मा ने पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल की तारीफ

लूट, हत्या, डकैती, आबकारी, एनडीपीएस एक्ट के साथ गुम हुए बालक एवं बालिकाओं के प्रकरणों में रही उल्लेखनीय सफलता



पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा वर्ष 2021

शिवपुरी पुलिस के लिए वर्ष 2021 उपलब्धियों भरा रहा पुलिस की इस उपलब्धी के लिए वार्र्षिक निरीक्षण पर आए आईजी अविनाश शर्मा ने पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल की न केवल तारीफ की बल्कि उन्हें अपराधों के प्रति संवेदनशील बताया। पुलिस की वार्षिक रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता हैं कि साल भर में जितने भी अपराध गठित हुए उनमें से अधिकांश अपराधों का पटाछेप करने में सफलता हांसिल की।
पुलिस से प्राप्त वर्ष भर के आंकड़ों के अनुसार एनडीपीएस एक्ट के तहत जिले में कुल 105 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिनमें से 56 स्मैक के 16 गांजे, एवं दो अफीम के प्रकरण पंजीबद्ध कर 499 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 4870000 रूपए थी। वहीं 85 कि. गांजा जिसकी कीमत 309400 रूपए, अफीम 630 कि. कीमत 5500000 रूपए की जप्ती की गई। वहीं आबकारी एक्ट के तहत 1370 प्रकरण पंजीबद्ध कर 47443 लीटर शराब जप्त की जिसकी कीमत 3170440 थी। वहीं गुम हुए नाबालिक बालक एवं बालिकाओं की तलाशी के दौरान 18 बालक एवं 195 बालिकाओं को तलाश निकाला। सायबर सैल के माध्यम से चोरी हुए 280 मोबाईलों को जप्त कर उनके मालिकों को सौंपा गया। 10 हजार से कम ईनामी 61 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया तथा 10 हजार रूपए के अधिक के ईनामी 17 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की। तीन लाख से अधिक की लूट करने वाले कोलारस मंडी व्यापारी के आरोपियों को जांच उपरांत गिरफ्तार कर लूटी गई रकम को जप्त किया। भ्रूण हत्या के मामले आरोपी डॉ. एवं ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश कर उन्हें गिरफ्तार कर उन्हें जेल पहुंचाया। बताया गया है कि चोरी गए 14 चक्का ट्रक  जिसकी कीमत20 लाख रूपए थी उन आरोपियों को 72 घंटे के अंदर नसीराबाद राजस्थान से बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अमोला से क्योस्क संचालक के साथ लूट करने वाले लूटेरों को ट्रेस क्या एवं उन्हें गिरफ्तार किया। इसीप्रकार रिजर्वेशन काउन्टर को बंद कर घर जा रहे रेलवे कर्मचारी की लूट करने वाले अज्ञात आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लूटी गई राशि बरामद की। थाना करैरा में एक करोड़ 24 लाख की डकैती का भी पर्र्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। एटीएम फ्रॉड के तीन अंतर्राज्यी आरोपियों का खुलासा कर उन्हें गिरफ्तार किया। एबी रोड़ से ट्रक से चाबल व नगदी लूटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चाबल व राशि जप्त करने में सफलता हांसिल की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ