जिला पुरातत्व एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर आज रविवार 05 दिसम्बर को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन व डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए डीएटीसीसी के सदस्य एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि सर्दी के कारण प्रति रविवार को पर्यटक स्वागत केंद्र पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। आने वाले सभी प्रतिभागी व परिजनों को कार्यक्रम में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी मास्क लगाकर व 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को वैक्सीन के दोनों डोज लगाकर आना अनिवार्य है। सर्दी, खांसी, जुकाम होने व बुखार आने वाले लोगों को कार्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ