टीकाकरण अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में रुचि न लेने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर दो चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रन्नौद के चिकित्सा अधिकारी डॉ.आकाश यादव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास के आरबीएसके चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमलेश गौतम को कारण बताओ सूचना पत्रों का स्पष्टीकरण तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ