शिवपुरी, त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मतदान तीन चरणों में प्रथम चरण 06 जनवरी (गुरुवार), द्वितीय चरण 28 जनवरी 2022 (शुक्रवार) एवं तृतीय चरण 16 फरवरी 2022 (बुधवार) में जहां निर्वाचन सम्पन्न होना है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश प्रकाश शुक्ला ने श्रम पदाधिकारी को निर्देश दिए है कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु दुकानों प्रतिष्ठानों अथवा संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को मताधिकार का उपयोग करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये हैं।
जारी निर्देशों के तहत यदि पंचायत क्षेत्र में उद्योग, कारखाने, व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें स्थित हों तो उनमें कार्य करने वाले मतदाताओं को मतदान का अवसर देने के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें मतदान में भाग लेने का अवसर देने के लिए संबंधित संस्थाओं अथवा कारखानों द्वारा संबंधित क्षेत्रों में मतदान दिवस पर साप्ताहिक अवकाश घोषित किया जाए। ऐसा अवकाश प्रतिस्थापित साप्ताहिक अवकाश माना जा सकता है। दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थाओं में म.प्र. दुकान एवं संस्थान अधिनियम के अन्तर्गत निर्धारित दिन छुट्टी अथवा अवकाश न रखकर उसके स्थान पर मतदान के दिन छुट्टी अथवा अवकाश दिया जाए। इस संबंध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ