जिला न्यायाधीश ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण एवं महिलाओं की समस्याओं का निराकरण
शिवपुरी, धान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन एवं श्रीमती अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में वन स्टॉप सेंटर शिवपुरी का निरीक्षण किया गया तथा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जहां उपस्थित महिलाओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट, कन्या भ्रूण हत्या, बालिकाओं का संरक्षण, घरेलू हिंसा इत्यादि विषयों पर जानकारी दी गई तथा श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा शिविर में उपस्थित पीड़ित महिलाओं कि ना केवल समस्याएं सुनी गई बल्कि उन्हें उचित परामर्श दिया गया तथा वन स्टॉप सेंटर पर उपस्थित प्रशासिका एवं स्टाफ को निर्देशित किया कि यदि कोई महिला एफआईआर दर्ज कराना चाहती है तो रात के समय अकेले थाने ना भेजें, एवं आवश्यकता अनुसार पुलिस एवं डॉक्टर्स की वन स्टॉप सेंटर पर ही मदद लें, ताकि वन स्टॉप सेंटर का उद्देश्य पूरा हो सके तथा महिला को अपनी शिकायत के लिए भटकना न पड़े। इसी के साथ साथ उन्हें बताया कि यदि पुलिस के द्वारा रिपोर्ट लिखने में परेशान किया जाता है तो महिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर शिकायत कर सकती है और यदि 15 दिवस के भीतर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है तो महिला कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपस्थित होकर उनके माध्यम से सीधे न्यायालय में परिवाद कर सकती है।
शिविर के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा महिलाओं को दहेज प्रतिषेध अधिनियम, निशुल्क विधिक सहायता तथा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा महिलाओं को दहेज प्रतिषेध अधिनियम, निशुल्क विधिक सहायता तथा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई।
0 टिप्पणियाँ