बिर्रा-सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता दशहरा मैदान बिर्रा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला कुरियारी और यादव इलेवन कुदरी के बीच खेला गया। जिसमें यादव इलेवन कुदरी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 10 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन का लक्ष्य दिया।
जिसका पीछा करते हुए क्रिकेट टीम कुरियारी ने 10 ओवर में 61 रन के साथ ऑल आउट हो गए। फाइनल प्रतियोगिता में स्कोरिंग एकांश पटेल द्वारा किया गया और अंपायर राजू थवाईत और अर्जुन वैभव ने किया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र तिवारी द्वारा किया गया।
लोकेश साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को खेल भावना से खेलना चाहिए खिलाड़ी को जीत होने के बाद कभी भी ज्यादा उत्साहित न हो और हारे हुए खिलाड़ी को और मेहनत करके गलती को सुधार करना चाहिए सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 31001 रु. श्री लोकेश साहू (भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जांजगीर-चांपा) द्वारा एवं द्वितीय पुरुस्कार 15001 रु. श्री गोपी सिंह ठाकुर (भाजपा जिला मंत्री) द्वारा दिया गया।
आज का फाइनल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री लोकेश साहू (भाजपा जिलाकोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जांजगीर-चांपा),संरक्षक पीयूष देव सिंह (सोमू बाबा),विशिष्ट अतिथि के रूप में चेतन दास महंत भाजपा,नमेंद्र सिंह,चेतन बाबा,रमाकांत साहू,तुलेश पटेल, कृष्णा साहू,दिनेश थवाईत,बबलू यादव,मुकेश कश्यप,भूपेंद्र कश्यप, रज्जी मैथ्यू,सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ