खनियाधाना से आकाश शर्मा की रिपोर्ट
एक्सक्लूसिव खनियाधाना
केबल हमारे पास
दोनों डंपर पलटे
दोनों डंफरो के चालक भिड़ंत में दबे
डंफरो में भरी थी गिट्टी
पुलिस पहुंची मौके पर डंफर चालकों को निकालने की कोशिश जारी
दोनों डंपर चालक गंभीर रूप से घायल
2 दिन पूर्व ही हुआ था एक और डंपर का एक्सीडेंट
खनियाधाना थाना अंतर्गत आने वाले जेरा घाटी पर अभी-अभी दो डंफर में जोरदार भिड़ंत हो गई भिड़ंत में दोनों डंपर पलट गए पलटे डंफरो में दोनों डंफरो के चालक डंपर के नीचे दबे हुए हैं बताया जा रहा है कि दोनों डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं फ़िलहाल पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है आपको बता दें कि इसी जगह जेरा घाटी पर अभी 2 दिन पूर्व भी एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें एकदम पर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसको जिला चिकित्सालय शिवपुरी रेफर किया गया था और आज फिर दो डंफरो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई
0 टिप्पणियाँ