(अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का हुआ आयोजन बांटे कृत्रिम अंग)
बम्हनीडीह-पूरी दुनिया में तीन दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस मनाया जाता है I इसी के तहत जनपद पंचायत बम्हनीडीह ने समाज कल्याण विभाग जांजगीर -चाम्पा के सहयोग से जनपद प्रांगण बम्हनीडीह में दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया। जिसमे पांच दिब्यांगों को मोटराइज़्ड और हस्तचलित ट्राइसाइकिल एवं सर्टिफिकेट वितरित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जि.पं. सभापति गगन जयपुरिया ने कहा, दिव्यांगजन सरकारी और निजी संगठनों में अच्छे रोजगार के अवसरों तक पहुंच की कमी जैसे सामान्य मुद्दों का सामना कर रहे हैं। अच्छे स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, पार्किंग स्थलों और कभी-कभी शौचालय तक पहुंच की कमी के साथ दिव्यांगों को अनेक जबरदस्त चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है। दिव्यांगों को आसानी से पहुंच प्रदान करने और उन्हें मुख्यधारा के समाज का हिस्सा बनने में सहायता करने के लिए, केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओ के माध्यम से इस दिशा में काम कर रही है।
गगन जयपुरिया
लेकिन दिव्यांग जनों की सहायता के लिए और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन जनपद सीईओ उरैती ज़ी ने किया उन्होंने कहा की इंसान के पास हमेशा दो रास्ते होते है पहला यह की उसे भगवान ने जो दिया है उसे लेकर जीवन भर वो भगवान् और खुद को कोसते रहे या उससे आगे बढ़कर समाज के लिए एक मिसाल बन सके I हमारे आस-पास सैकड़ो ऐसे उदाहरण है जिन्होंने दिब्यांग होते हुए भी हार नहीं मानी और लोगो के लिए प्रेरणाश्रोत बने I कार्यक्रम में मुख्य रूप से जि.पं. सभापति श्रीमती जयकांता राठौर ,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बावाराम जायसवाल , ज.पं. सदस्य विकास शर्मा , ज.पं. सदस्य महेंद्र महिपाल , टेकराम यादव , ज.पं. इंस्पेक्टर सिदार ज़ी , शानू मेमन बिर्रा , ज.पं. सदस्य रामेश्वर ज़ी , जनप्रतिनिधि, जनपद के अन्य अधिकारी -कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ