Music

BRACKING

Loading...

खनियाधाना में अवैध शराब बिक्री पर प्रशासन मौन

 खनियाधाना से संवाददाता आकाश शर्मा कि रिपोर्ट



खनियाधाना में जगह जगह बेची जा रही है अवैध शराब

सभी चौराहों पर खोले जा रहे हैं अवैध ठेके

मेन बस स्टैंड पर दारू पीकर लोग करते हैं गाली गलौज

दारू का ठेका खुलने का निश्चित समय ही नहीं

लाइसेंस धारी दारू ठेका पर नहीं है कोई भी रेट लिस्ट

खनियाधाना में अवैध शराब बिक्री बगैर लिस्ट चश्मा किए पर प्रशासन मौन

लोगों को आने जाने में होती है काफी कठिनाई

खनियाधाना के मेन बस स्टैंड पर जहां पर मंदिर कुछ ही दूरी पर स्थित है जहां से नगर की औरतें निकलती है वहीं मौजूद दारू की धोत में लोग गाली गलौज और लड़ाई करते हैं जिससे महिलाओं को लोगों को निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और सबसे महत्वपूर्ण बात खनियाधाना मेन बस स्टैंड पर जहां पर दारू का ठेका है वहां पर कोई भी रेट लिस्ट सूची नहीं है वहीं पर खनियाधाना के हर चौराहे पर अवैध तरीके से शराब के ठेके चलाए जा रहे हैं आखिर प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं करता है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ