Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : दो साल से नहीं मिला मध्यान्ह भोजन का पैसा ,भ्रष्टाचार की तरफ इशारा

 


शिवपुरी। खबर इस समय शिवपुरी जिला मुख्यालय से आ रही है। यहां सोमवार की शाम चंदावनी ग्राम से आई समूह की महिलाओं ने सीईओ की गाड़ी घेर ली। महिलाओं का आरोप था कि उन्हें बीते दो साल से मध्यान्ह भोजन का एक भी रुपया नहीं मिला है और न ही पोर्टल पर उनके खाते दर्ज किए गए हैं। महिलाओं का कहना था कि जब तक उनकी समस्या का हल नहीं होता तब तक वह यहां से नहीं जाएंगी।

समूह की अध्यक्ष कुसमा एवं अन्य महिलाओं ने बताया कि दो साल पहले हमारे समूह को मध्यान्ह भोजन बांटने का कार्यादेश मिला था। जिसके पालन में दो साल तक मध्यान्ह भोजन बांटा गया। सालों बीत जाने के बाद भी जब भुगतान नहीं हुआ और भुगतान की आस टूट गई तो रसोईया रसोई में ताला लगाकर चला गया। इस िस्थति में हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा। मजबूर होकर हम शिवपुरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यालय में आए हैं और जब तक हमारा बचत खाता पोर्टल पर दर्ज नहीं हो जाता हमारे खाते में पैसा नहीं आ जाता तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे। अपने हक और अपने भुगतान के लिए जमीन पर बैठीं महिलाएं और बच्चे सर्दी से कपकपा रहे थे, लेकिन उनका पक्का मन यह था कि आज भले ही कुछ हो जाए हटेंगे तभी जब पैसा मिल जाएगा।

समूह की महिलाओं ने बताया कि पहले जो समूह मध्यान्ह भोजन बांटता था वह अपना काम जाने से खफा होकर हाईकोर्ट चला गया। हाईकोर्ट ने आदेश दिया तो तत्कालीन एसडीएम ने उसके पालन में कोई तत्परता नहीं दिखाई, तत्पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एसडीएम के लिए एक पत्र क्रमांक 1480 दिनांक 25.4.19 लिखना पड़ा। फिर दूसरा पत्र क्रमांक 2091 दिनांक 11.6.19 फिर इसके बाद तीसरा पत्र क्रमांक 2895 दिनांक 2.7.19 लिखना पड़ा जिसमें सीईओ को अंतत: लिखना पड़ा कि अत: आपको पुन: निर्देशित किया जाता है कि आप माननीय उच्च न्यायालय ग्वालियर द्वारा पारित आदेश के पालन संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें तब कहीं जाकर समूह को कार्यादेश मिला।

ये बोले सीईओ एचपी वर्मा

भुगतान के लिए जिला पंचायत कार्यालय में वाहन को घेरकर बैठी समूह की महिलाओं के मामले पर सीईओ जिला पंचायत एचपी वर्मा ने कहा कि मध्यान्ह भोजन का काम स्थानीय स्तर पर पिछोर एसडीएम देखते हैं। उन्हें देखना चाहिए था कि बात यहां तक कैसे पहुंची। अब एसडीएम को निर्देश दे दिए हैं कि जल्द से जल्द कार्रवाई करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ