जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के द्वारा जिले भर के नायब तहसीलदार और तहसीलदारों के पदस्थापना कर तबादला किए गए है। इसी क्रम में कलेक्टर के द्वारा किए गए तबादलों में नरेशचन्द्र गुप्ता तहसीलदार पिछोर से शिवपुरी तहसीलदार के रूप में पदस्थ किए गए है इसके साथ ही श्रीमती प्रतिज्ञा ढेंगुला तहसीलदार बैराढ़ को कोलारस तहसीलदार के रूप में पदस्थ किया गया है, अखिलेश शर्मा तहसीलदार कोलारस को पिछोर पदस्थ किया गया है, पवन चंदौलिया नायब तहसीलदार शिवपुरी को स्थानांतरित करते हुए कोलारस पदस्थ किया गया है, सुश्री पूजा यादव नायब तहसीलदार कोलारस को स्थानांतरित करते हुए शिवपुरी तहसील में पदस्थ किया गया है व विजय कुमार शर्मा नायब तहसीलदार को पोहरी से प्रभारी तहसीलदार बैराढ़ के रूप में पदस्थ किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।
0 टिप्पणियाँ