शिवपुरी- कांग्रेस पार्टी छोड़कर कर भाजपा में शामिल होते ही मप्र में शिवराज सरकार बनाने के बाद अपने समर्थकों को मप्र सरकार में मंत्री बनाया और फिर स्वयं मप्र से राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंत्री बनने के बाद प्रथम नगरागमन पर शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आतिशी ऐतिहासिक स्वागत उनके भाजपा समर्थकों के द्वारा किया गया। शहर के गुना नाका से शुरू हुआ स्वागत समारोह झांसी तिराहा, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड़, तात्याटोपे स्मारक, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड़, गांधी चौक, माधवचौक चौराहा, पुराना बस स्टैण्ड मार्ग, सिद्धेश्वर टेकरी सहित परिणय वाटिका तक नगर में अनेकों स्थानों पर तोरण द्वार, स्लोगन, तख्ती, बैनर-पोस्टर आदि के साथ हजारों केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों के द्वारा जोरदार ऐतिहासिक स्वागत किया गया। नगर में पुष्पवर्षा करते हुए भव्य शोभायात्रा के रूप में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया निकले तो स्वत: ही उनके समर्थक व भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगे आकर श्री सिंधिया को माला पहनाकर अपनी आस्था को प्रकट किया। इस ऐतिहासिक स्वागत कार्यक्रम ने नगर में एक नई इबारत लिखने का काम किया जो दूर-दूर तक चर्चा का विषय बना रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ PWD राज मंत्री सुरेश राठखेड़ा, देवेंद्र जैन गोटू जैन श्रीनिवास कार्य हरिशंकर धाकड़ ,आकाश शर्मा ने तो वहीं लवलेश जैन चीनू ने पुष्प हार की वर्षा के श्री सिंधिया का हार्दिक स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ