Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : लुकवासा में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

शिवपुरी, 

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह रविवार को कोलारस लुकवासा क्षेत्र के भ्रमण के लिए निकले। उन्होंने ओलावृष्टि से जिले में हुई फसल क्षति का जायजा लिया। इसी दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। 

लुकवासा में आदिवासी बस्ती में महिलाओं ने सीसी रोड की मरम्मत कराने और पेयजल के लिए घरों में नल कनेक्शन पहुंचाने की बात कही। इस दौरान मौके पर जनपद सीईओ ऑफिसर गुर्जर भी साथ में थे। 
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जनपद सीईओ को ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने के निर्देश मौके पर ही दिए। उन्होंने बच्चों से भी बात की और उनसे पूछा कि क्या आप सभी स्कूल जाते हो। कौन किस कक्षा में पढ़ता है। वहां उपस्थित शिक्षक से भी जानकारी ली। 
उन्होंने बच्चों के परिजनों से कहा कि बच्चों की शिक्षा बहुत जरूरी है इसलिए उन्हें स्कूल जरूर भेजें। साथ ही ग्रामीणों को कोविड की गंभीरता के बारे में बताया। सभी को मास्क का उपयोग करने की समझाइश दी। ग्रामीणों को बताया कि अभी कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं इसलिए सभी सावधानी बरतें। घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ