अब भूमि बंधक की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है। किसान को किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य किसानी ऋण लेने के लिये बैंक में ऑनलाइन आवेदन आवेदन करना होता है। बैंक द्वारा पोर्टल से भूमि के ब्यौरे का एवं आधार डेटा से किसान का सत्यापन किया जाएगा। बैंक द्वारा बंधक आवेदन पोर्टल पर ऑनलाइन प्रेषित किया जाता है। इसका सत्यापन पोर्टल पर ही पटवारी द्वारा किया जाएगा। इस पर तहसीलदार द्वारा ऑनलाइन स्वीकृति दी जाती है। अब इन आवेदनों का निराकरण 3 कार्य दिवस में किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ