Music

BRACKING

Loading...

ई-उपार्जन पोर्टल पर चना एवं मसूर का पंजीयन भी प्रारम्भ

By braj rawat
 भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत उपार्जन पोर्टल पर 5 फरवरी से 5 मार्च 2022 तक जिले में चना एवं मसूर के पंजीयन गेहूं पंजीयन की तरह ही किये जा सकते है।
समस्त किसान जिन्होंने चना एवं मसूर की बुवाई की हो वे शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक निर्धारित लिंक पर जाकर पंजीयन करें। पंजीयन के लिए किसान स्वयं के मोबाईल, कम्प्यूटर तथा ग्राम,जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय के सुविधा केन्द्रो, सहकारी समिति द्वारा संचालित केन्द्रो, एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं साइबर कैफे पर आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से करवा सकते हैं।
पंजीयन में भू-स्वामियों के लिये भूमि संबंधी दस्तावेज आधार कार्ड, आधार नम्बर से पंजीकृत मोबाईल नम्बर एवं अन्य फोटो पहचान पत्र तथा सिकमी एवं वन पट्टाधारी किसान वनाधिकारी पट्टाधारी, सिकमीदार को आधार कार्ड, आधार नम्बर से पंजीकृत मोबाईल नम्बर एवं वनपट्टा एवं सिकमी अनुबंध की प्रति दस्तावेज आवश्यक होंगे। सभी किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान उनके आधार नम्बर से लिंक बैंक खाते में सीधे किया जाएगा। भविष्य में असुविधा से बचने के लिए किसान अपने आधार नम्बर से बैंक खाता तथा मोबाईल नम्बर लिंक कराकर उसे अपडेट रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ