छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ ने नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. के. कौशिक जी का किया स्वागत
एल.बी.संवर्ग के सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति देने एवं हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान संबंध मे की गई चर्चा
छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी .के.कौशिक जी को बुके भेंट कर स्वागत करते हुए बिलासपुर जिला के जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थ होने पर बधाई दिया गया ।
जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से चर्चा करते हुए बताया गया कि बिलासपुर जिला में एल.बी.संवर्ग के सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति देने की प्रक्रिया आज तक पूरा नही हुआ है ।अतः पारदर्शिता पूर्वक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण किया जावे ।
प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. के.कौशिक जी ने कहा कि न्यायालयीन बाधा दुर होते ही पदोन्नति की कार्यवाही प्राथमिकता से पारदर्शिता पूर्वक पूरी की जाएगी ।
संघ के पदाधिकारियो द्वारा बिलासपुर जिला के ब्लाको मे हड़ताल अवधि का वेतन आज पर्यन्त तक अप्राप्त होने की जानकारी दी गयी,जिस पर डीईओ साहब के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सभी बीईओ को वेतन भुगतान करने संबंधी निर्देश दिया गया ||
प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बनाफर,प्रदेश सचिव जे.पी. त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश शर्मा,बिलासपुर जिलाध्यक्ष हलधर साहू,बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष राकेश पाटनवार,संघ के अन्य पदाधिकारी सोहन कर्ष,रामकुमार चंद्रा ,दत्तात्रेय हरण गांवकर आदि शामिल थे ।
0 टिप्पणियाँ