Music

BRACKING

Loading...

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सिलादेही में गलत आरोप लगाने वाले के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर थाना बिर्रा में सौंपा ज्ञापन

 


बिर्रा-ग्राम पंचायत आज गतवा में गरीब लोगों को बहला फुसलाकर और प्रलोभन देकर ग्राम गतवा के रथराम पटेल और उसके सहयोगी द्वारा गांव में धर्मांतरण कराया जा रहा है। जिसे ग्राम पंचायत गतवा के सरपंच,उपसरपंच और सिलादेही बजरंग दल द्वारा समझाने के बाद भी नहीं समझा। बल्कि बजरंग दल के द्वारा समझाने को रथराम पटेल द्वारा सिलादेही बजरंग दल के ऊपर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने का गलत आरोप लगाया जा रहा है। जिसे लेकर आज बजरंग दल सिलादेही द्वारा आज सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालो में मिलन केंवट (जिला सक्ति सहसंयोजक बजरंग दल),सुभाष यादव,रिंकू साहू (प्रखंड संयोजक),किशन कुमार साहू, गोलू पटेल,दीपक सारथी,संजीव पटेल,सहित समस्त बजरंग दल उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ