Music

BRACKING

Loading...

Gwalior : ASI पर आरोप स्मैक तस्कर से हफ्ता वसूली

 


ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने स्मैक तस्कर से हफ्ता वसूली करने वाले दो ASI और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। पुलिसकर्मियों से सांठगांठ का खुलासा खुद स्मैक तस्कर ने गिरफ़्तारी के बाद किया।जानकारी के अनुसार ग्वालियर पुलिस ने गेंडे वाली सड़क से रोज स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 370 ग्राम स्मैक पकड़ी थी, करीब 40 लाख की स्मैक पकड़ में आने के बाद पुलिस ने जब स्मैक तस्कर से पूछताछ की तो उसने बड़े खुलासे किये।

 स्मैक तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में इंदरगंज थाने के कुछ पुलिसकर्मियों के नाम लिए जिनसे उसकी सांठगाठ थी।  आरोपी ने कहा कि वो पुलिसकर्मियों को हफ्ता देता है।  स्मैक तस्कर के खुलासे के बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा जिसके बाद इंदरगंज थाना प्रभारी से विस्तृत जाँच प्रतिवेदन मंगवाया गया।

इंदरगंज थाना प्रभारी का जाँच प्रतिवेदन आने के बाद एसपी अमित सांघी ने इंदरगंज थाने में पदस्थ दो ASI और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया।  एसपी ने कहा कि अपराधियों के साथ पुलिस का मेलजोल बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ