Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी :3 वर्षीय दिव्यांश की आंगन में बने पानी के टैंक मेंडूबने से मौत

 


शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर की बैंक कॉलोनी से आ रही है कि बैंक कॉलोनी में रहने वाले एक सैन परिवार के 3 वर्षीय बालक की घर में बने पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्चे के माता पिता घर में ही थे। घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही हैं।


जानकारी के अनुसार बैंक कॉलोनी में रहने वाले रवि सैन और उनकी पत्नी घर पर ही थे सुबह 9 बजे नल आए तो उन्होंने नल चालू किया और लेजम घर के आंगन में बने पानी के टैंक में लगा दी। जब पानी का टैंक भर गया तो पति पत्नी दोनों लेजम को छत पर बनी टंकी ले लगाने चले गए और टैंक का ढक्कन खुला छोड़ गए।

बताया जा रहा है कि रवि सैन का 3 वर्षीय बेटा दिव्यांश घर पर ही खेल रहा था और खेलते खेलते पानी के टैंक में गिर गया। जब पति पत्नी वापस छत से नीचे उतरे तो दिव्यांश नहीं दिखा उन्होने बहार कॉलोनी में तलाशना शुरू कर दिया। बताया जा रहा हैंरवि को ध्यान नही आया कि पानी के टैंक का ढक्कन खुला था। जब रवि ने जाकर देखा तो दिव्यांश की लाश उसमें तैरती मिली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ