Music

BRACKING

Loading...

स्वामित्व योजनांतर्गत ग्रामीण आबादी सर्वे कार्य के क्रियान्वयन हेतु समिति गठित

 ब्रज रावत 
प्रदेश में भारत सरकार की स्वामित्व योजनांतर्गत पंचम चरण में शिवपुरी जिले को ग्रामीण आबादी सर्वे का कार्य किया जाना है। उक्त सर्वे कार्य के क्रियान्वयन एवं सतत निगरानी के लिए जिला स्तरीय, तहसील एवं ग्राम स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। जिले में भू सर्वेक्षण प्रारंभ करने की अधिसूचना भी जारी की गई है।
जिला स्तरीय निगरानी समिति में अध्यक्ष के रूप में कलेक्टर, सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला ई गवर्नेंस सोसायटी के जिला प्रबंधक, सदस्य सचिव के रूप में अधीक्षक भू-अभिलेख रहेंगे। जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य में भारतीय सर्वेक्षण विभाग के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार तहसील स्तरीय निगरानी समिति में अध्यक्ष के रूप में अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व), सदस्य सचिव के रूप में तहसीलदार, सदस्य के रूप में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा नामांकित सदस्य रहेंगे।
ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी समिति में अध्यक्ष के रूप में सरपंच संबंधित ग्राम पंचायत, सदस्य के रूप में सचिव ग्राम पंचायत, ग्राम कोटवार, ग्राम सभा द्वारा नामांकित दो सदस्य तथा सदस्य सचिव के रूप में पटवारी को शामिल किया गया है। उक्त गठित समितियां सौंपे गए कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ