बहुजन समाज पार्टी ने आगामी पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव पूरी ताकत से लड़ने के साथ ही जिले में ओबीसी वर्ग को 52%आरक्षण के हिसाब से टिकिट देने की घोषणा की है। बसपा जिलाध्यक्ष मिश्रा लाल बैरवा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सांसद रामजी गौत्तम के आदेश के अनुसार श्योपुर में सभी ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में बसपा अपने उम्मीदवार उतारेगी।
ओबीसी वर्ग के योग्य व्यक्तियों को 52 प्रतिशत सीट पर लड़ाया जाएगा। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच एवं नगरीय निकाय के सभी वार्डों में उम्मीदवार उतारे जाएंगे। बहुजन समाज पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।
0 टिप्पणियाँ