शिवपुरी के रिजोदा के एक नाले में एक युवक की लाश मिली। दरअसल, 10 मई को रिजोदा गांव का एक युवक घर से लापता हो गया था जब लापता युवक के परिजनों ने नाले पर जाकर देखा तो उसकी पहचान रामू के रूप में हुई लाश मिलने की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है
3 मई को हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार मृतक रामू परिहार पुत्र रमेश परिहार की शादी 3 मई को ग्राम खोदा की रहने वाली युवती से हुई थी। 8 मई को रामू की पत्नी को उसके मायके वाले ले गए थे। जिसके बाद 11 मई को रामू परिहार को अपनी ससुराल ग्राम खोदा अपनी पत्नी को विदा कराने के लिए जाना था परन्तु इससे एक दिन पूर्व रामू और उसके परिजन खेत पर काम कर रहे थे उसी समय रामू अपने पिता रमेश से घर जाने की कहकर निकल गया था। जब परिजन शाम के समय खेत का काम निपटाने के बाद घर वापस लौटे तो रामू ने घर पर नहीं मिला रामू का मोबाइल भी बंद आ रहा था जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की परंतु रामू ने कहीं नहीं मिला रिश्तेदारी में भी रामू की तलाश की परंतु रामू नहीं मिला बीते रोज रामू के परिजनों ने रामू की गुमशुदगी की शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई और आज रामू का शव गांव के पीछे नाले में पड़ा हुआ मिला।
हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने रामू के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया है वहीं पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।जानकारी के अनुसार रामू की हत्या संभवत गला घोंटकर की गई है कयास लगाए जा रहे हैं कि रामू को अन्य किसी स्थान पर मौत के घाट उतारा जिसके बाद रामू का शव को नाले में फेंक कर हत्यारे भाग गए।
कोलारस एसडीओपी विजय यादव का कहना है गुमशुदा युवक की लाश रिजोदा गाँव के पीछे नाले में मिली है शव का पोस्टमार्टम रिपार्ट आने तक कुछ नहीं कहा जा सकता, फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है
0 टिप्पणियाँ