Music

BRACKING

Loading...

श्रमिक विधिक सप्ताह में 976 हितग्राही हुए लाभान्वित

 ब्रज रावत
 म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार शिवपुरी जिले के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक कल्याण एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में श्रमिक वर्ग को जागरूक करने के लिए एवं उन्हें प्रत्यक्ष लाभ प्रदान कराने के लिए श्रमिक विधिक सप्ताह का आयोजन किया गया। 
श्रमिक विधिक सप्ताह का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के निर्देशन में एवं जिला न्यायाधीश श्रीमती अर्चना सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढार की मौजूदगी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा 01 से 07 मई तक किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कराये गये। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को दूसरे क्षेत्रों में उपस्थित होने में कठिनाई होने पर उनकी बस्तियों में जाकर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये। इस दौरान 976 श्रमिकों को विधिक जागरूक कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। जिसमें श्रमिक कल्याण हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाएँ जैसे- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, अत्येष्ठी एवं अनुग्रह सहायता, साईकिल प्रोत्साहन, खिलाड़ी प्रोत्साहन, औजार खरीदने हेतु अनुदान, प्रसूती सहायता, सुपर 5000 योजना, पीएससी एवं यूपीएससी में सफल होने पर प्रोत्साहन योजना एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विधिक सहायता योजना 2015 व म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विधिक सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 
इस दौरान लगभग 426 श्रमिकों को प्रत्यक्ष लाभ प्रदान कराया गया, 106 मजदूरों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गये, 102 के ई-श्रम कार्ड तैयार कराये गये, 12 श्रमिकों के राशन पात्रता पर्ची तैयार कराई गई। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र 25 हितग्राहियों के दस्तावेज का सत्यापन कराया गया, 15 मजदूरों की समग्र आई.डी., 13 मजदूरों की श्रमिक किताब एवं राशन कार्ड बनवाने के 10 नवीन आवेदन प्राप्त किये गये। साथ ही विधिक साक्षरता सप्ताह के दौरान 143 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण में मुख्यतः बीपी, शुगर, पल्स, की जाँच के साथ-साथ आंखों की जाँच, स्किन, त्वचा की समस्या आदि की निशुल्क दवा वितरण कराई गई। 
उक्त कार्यक्रम नगरपालिका, महिला बाल विकास, जिला चिकित्सालय, श्रम विभाग के सहयोग से आयोजित किये गये। उक्त कार्यक्रमों में पैरालीगल वालेटियर्स श्री अमन बेडिया, श्री अमित दांगी, कु.स्वाती राठौर, श्री गोपाल राठौर, श्री ललित शर्मा, श्री मोहसिन मोहम्मद, श्री कपिल धाकड़, श्री धर्मेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ