Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : युवक को बस ने कुचला, मौत


 कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर अमोला क्रेशर के पास सड़क पार करते समय बस ने युवक को कुचल दिया। बस का पहिया सिर पर चढ़ने से युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने बस जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सुधालाल (30) पुत्र पन्नीलाल लोधी निवासी मामौनीखुर्द की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक सुधालाल अमोला क्रेशर में बटाई से खेती करता है। शनिवार को दिन में 11:45 बजे फोरलेन क्रास करके गांव की तरफ आ रहा था।

डिवाइडर से जैसे ही नीचे उतरा, शिवपुरी की तरफ से आ रही बस की चपेट में आ गया। सिर पर पहिया चढ़ने से सुधालाल की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्ती में लेकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ