बिर्रा -भगवान परशुराम जयंती मनाने को लेकर भगवान परशुराम ब्राह्मण विकास समिति जिला जांजगीर चांपा के द्वारा वंदे मातरम विद्यालय नवागढ़ में विगत दिवस बैठक रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से भगवान परशुराम जी की जयंती परिवार के साथ कोविड 19 व शासन प्रशासन की नियमों का पालन करते हुए धूमधाम से वंदे मातरम विद्यालय नवागढ़ में 03तारीख को मनाने का विधिविधान से पूजा अर्चना करने का निर्णय लिया गया।सुबह 9:00 बजे सुंदरकांड का पाठ कर भगवान के दशावतार में छठे अवतार भगवान परशुराम जी की पावन जयंती समारोह में तैलीय चित्र पर विधिवत् पूजा अर्चना एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।साथ ही भोजन की भी व्यवस्था रखी गई है।उक्त दिवस पूजा के समय उपस्थित होने का आग्रह मनोज तिवारी विशाल नाथ तिवारी डॉ कमलेश पांडे उमाशंकर तिवारी धनेश कुमार मिश्रा तोषण प्रसाद तिवारी धन्य कुमार पांडे विजय कुमार दुबे सी एल पांडे रामनिवास पांडे लक्ष्मी नारायण मिश्रा मणीशंकर गौरहा शैलेश दुबे डॉ उमेश दुबे जितेंद्र तिवारी ने अधिक से अधिक संख्या में व परिवार सहित विप्र समाज को वंदे मातरम विद्यालय नवागढ़ में 09बजे सुबह उपस्थित होने का आग्रह किया है।
0 टिप्पणियाँ