मकान के सामान के लिए रखे थे 2 लाख
डॉक्टर शर्मा ने बताया कि वह बाइक से ऑफिस आए थे। उनके भाई का मकान बन रहा है। सीमेंट और लोहे का सामान खरीदने के लिए उन्होंने डिग्गी में 2 लाख रुपये रखे थे। बाइक उन्होंने सेंट्रल स्टोर के सामने पार्क की। फिर वो हॉस्पिटल के रजिस्टर में एंट्री करने चले गए।
शर्मा ने बताया कि उन्हें कलेक्ट्रेट ऑफिस में कुछ काम था। इसी के चलते वह डिग्गी में रुपये-पैसे और बाकी सामान छोड़कर चल दिए। वह एंट्री कर वापस लौटे तो पार्किंग में उनकी बाइक नहीं थी।
CCTV में कैद हुए चोर
CCTV कैमरा को खंगालने पर देखा कि उसमें 2 अज्ञात चोर बाइक को चुरा ले गए। बाइक के साथ ही उनके 2 लाख रुपये भी ले गए। इस बात की शिकायत उन्होंने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करा दी। सिटी कोतवाली थाना TI सुनील खेमरिया ने बताया कि डॉक्टर शर्मा की शिकायत पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश जारी है।
0 टिप्पणियाँ