जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम के पास स्थित निवास पर भाजपा नेता दिलीप मुदगल ने 9 मई को अपने रिश्तेदारों की बारात के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान चोर बारातियों के साथ शामिल होकर घर में घुस गया और घर में रखी रिवॉल्वर को चोरी वहां से निकल गया। 9 मई को चोरी गई रिवाल्वर की याद भाजपा नेता दिलीप मुदगल को 14 मई को आई। जब उन्होंने घर में तलाश की। दिलीप मुदगल ने जब घर में लगे CCTV कैमरों को खंगाला तो उसमें अज्ञात चोर उनकी रिवाल्वर 9 मई की रात ले जाते हुए दिखाई दिया। दिलीप मुद्गल ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में CCTV वीडियो के 14 मई को दर्ज कराई। रिवाल्वर की चोरी की शिकायत दर्ज करने के बाद सिटी कोतवाली थाना पुलिस एक्टिव मोड में आई, जब पुलिस ने तलाश किया। चोर की पहचान स्मैक के नशे का आदी चोर गोलू रजक के रूप में हुई।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि दिलीप मुदगल की रिवाल्वर चोरी वाले मामले में उन्होंने गोलू रजक नाम के चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से रिवाल्वर बरामद की है। मामला दर्ज कर अन्य चोरियों की पूछताछ गोलू रजक से की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ