अपनी मांगें पूरी न होने की स्थिति में ग्राम पंचायतों में पदस्थ सहायक सचिवों ने बुधवार जनपद सीईओ सुमन चक्र चौहान को ज्ञापन सौंपकर 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना दी है। जिसकी एक प्रति जनपद अध्यक्ष राम सिंह तोमर को भी दी गई। जनपद सीईओ को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिला स्तर पर ग्राम रोजगार, सहायक सचिव द्वारा तीन सूत्री जायज मांगे मांगी गई हैं।
इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश के पंचायत मंत्री, अपर मुख्य सचिव व मनरेगा आयुक्त के नाम जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन दिया गया था।
जिसमें प्रदेश संगठन की ओर से उल्लेख किया गया था कि अगर छह दिन में मांगों पर विचार नहीं किया गया तो प्रदेश के 23 हजार सहायक सचिव 3 दिन के लिए यानि 11 मई से 13 मई तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसी क्रम में मुरैना जिले में भी सहायक सचिव व रोजगार सहायक तीन दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ