Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : डकैती डालने आए बदमाश धर दबोचे पुलिस ने

 सुभाषपुरा थाना पुलिस ने दूधिया रोशनी में डकैती की योजना बनाते हुए भोपाल, विदिशा व अशोकनगर जिले के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सेवढ़ा तालाब की पार पर बनीं सीढिय़ों पर बैठकर डकैती की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी करके धर दबोचा।

पुलिस ने कट्टे के साथ अन्य हथियार भी जब्त किए हैं। सूचना मिली थी कि अज्ञात बदमाश डकैती की साजिश रच रहे हैं। सूचना पर सतनवाड़ा, गोवर्धन और सुभाषपुरा थाना पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर दी।

सुभाषपुरा थाना प्रभारी सुनील राजपूत टीम के संग सेवढ़ा तालाब के पास पहुंचे। यहां बदमाश दूधिया रोशनी में तालाब की सीढिय़ों पर बैठकर डकैती की योजना बनाते मिले। पुलिस ने घेराबंदी करके आठ लोगों को धर दबोचा।

पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम राजू (24) पुत्र रामदास मोगिया निवासी रामनगर मुंगावली जिला अशोकनगर, हैप्पी (19) पुत्र रामदास मोगिया, कालू (20) पुत्र रघुवीर मोगिया, चावला (19) पुत्र बाबूराम मोगिया निवासी ग्राम वन थाना गुलाबगंज जिला विदिशा, रघुवीर (35) पुत्र बाबूराम मोगिया, लवलव (25) पुत्र बागडी मोगिया, गोपी (22) पुत्र बंटू मोगिया निवासी ग्राम मडमुर्रा थाना सूखीसेवनिया जिला भोपाल और अजय (22) पुत्र दिलीप मोगिया निवासी पटेल बाबा गडमुर्रा थाना सूखीसेवनिया जिला भोपाल बताए हैं।

बदमाशों के कब्जे से 12 बोर का कट्टा 2 जिंदा कारतूस, एक लोहे का भाला, फरसा, बका, ताला तोडने का सरिया, लोहे की दो रॉड आदि सामान जब्त किया है। पुलिस ने संबंधितों के खिलाफ धारा 399,400,402 भादवि, 11,13 एमपीडीपीके एक्ट एवं 25,27,25बी आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ