शिवपुरी तहसील के धौलागढ़ गांव में संदिग्ध पॉइजनिंग से 4 माह और 2 साल की बहनों की मौत हो गई है। जबकि चार साल की बड़ी बहन व 25 वर्षीय मां को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया है। परिवार के सभी सदस्यों ने सोने से पहले संग खाना खाया था। मां व तीनों बेटियों को उल्टियों की शिकायत हुई। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक धौलागढ़ गांव में रुचिता (4 माह) पुत्री मुकेश धाकड़ और रिया (2) पुत्री मुकेश धाकड़ की संदिग्ध पॉइजनिंग से मौत हो गई है। जबकि बड़ी बहन रेनू (4) पुत्री मुकेश और मां सीमा (25) पत्नी मुकेश धाकड़ का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतिका बच्चियों के पिता मुकेश का कहना है कि दादी, मौसी आदि सहित हम सभी ने रात को खाना खाया था।
नजदीक स्थित मंदिर में सोने चला गया। सुबह 6 बजे उठकर घर आया तो पत्नी सीमा ने बताया कि रात 12 बजे रेनू व रिया को उल्टियां हुईं, फिर रुचिता को उल्टियां होने लगीं। सुबह 6 बजे सीमा को भी उल्टियां हो गई। तुरंत गांव के ही एक डॉक्टर को दिखाया जिसने सीधे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। सबसे पहले निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां से रुचिता और रिया सहित रेनू को जिला अस्पताल भेज दिया।
जिला अस्पताल में डॉक्टर ने रुचिता और रिया धाकड़ को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत के चलते रहने को आईसीयू में भर्ती कराया है। मां सीमा धाकड़ का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रात में खाना खाने के बाद दादी, पिता और मौसी को कोई शिकायत नहीं हुई। तीनों बहनों और मां खोलती होने से डॉक्टर भी सस्पेक्टेड प्वाइजनिंग मानकर चल रहे हैं। बच्चियों की पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही असलियत का पता चल सकेगा।
0 टिप्पणियाँ