बिर्रा-राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता कबीरधाम में आयोजित किया जा रहा है जिसमें जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा व सिलादेही स्कूल के बालक बालिकाओं का चयन हुआ है यह सभी खिलाड़ी अपना डिविजनल ( ट्रायल ) बिलासपुर में दिए थे जिनमें इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा । जिसमें अलका रात्रे, सेजल कैवत्य, दीपा खूंटे, स्वेता यादव, भारती, नीलम, मोहन पटेल, सागर कर्ष, निरंजन कश्यप, कमलेश पटेल, अक्षय बंजारे साथ ही हायर सेकंडरी स्कूल सिलादेही से प्रीति साहू , हुमेश्वरी साहू, ओमप्रकाश साहू, पिंकू साहू ट्रिनिटी प्वाइंट स्कूल शिवरीनारायण से, समीर यादव का चयन हुआ है। इन सभी खिलाड़ियों का चयन कबीरधाम ( कवर्धा ) में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल में खेलने के लिए 17 अक्तूबर 2022 को बिर्रा से कबीरधाम के लिए रवाना होगी। जो 18 अक्तूबर 2022 से 21 अक्तूबर 2022 तक आयोजित की गई है। जिसमें ( कोच ) व्यायाम शिक्षक प्रमिल यादव एवं मनीषा बेबी चौहान के साथ ही सहयोगी कोच, प्रज्ञानंद डडसेना, मनोज साहू के नेतृत्व में सभी खिलाड़ी अपने अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। इन सभी प्रतिभागियों के चयन होने पर हायर सेकेण्डरी स्कूल बिर्रा के प्राचार्य एफ. एल. साहू, एल कश्यप , मीडिया प्रभारी जितेंद्र तिवारी, चित्रभानु पांडे, एकांश पटेल, अनिता दुबे , मनोज तिवारी सहित समस्त विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों इन सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
0 टिप्पणियाँ