Music

BRACKING

Loading...

*जिला स्तरीय दस दिवसीय समावेशी शिक्षा अंतर्गत शिक्षकों का प्रशिक्षण*

 


जांजगीर चांपा -जिला स्तरीय दस दिवसीय समावेशी शिक्षा अंतर्गत शिक्षकों का वातावरण निर्माण कार्यशाला प्रशिक्षण जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा जी के कुशल निर्देशन में श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी डीईओ,प्रदीप शर्मा एडीपीओ समग्र शिक्षा आर के तिवारी डीएमसी समग्र शिक्षा जांजगीर के कुशल मार्गदर्शन में जिला जांजगीर-चांपा के पांच विकास खंडों नवागढ़ पामगढ़ अकलतरा बलौदा व बम्हनीडीह से शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक शशिबाला,मारिया एक्का,अंजना घोष,अंजू मिश्रा व रामायण कुर्रे बीआरपी के द्वारा समावेशी शिक्षा का अर्थ परिभाषा महत्व निशक्तजन अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार 21 दिव्यांगता से परिचय गतिविधियों के द्वारा बताया गया।दिव्यांग बच्चों से संबंधित कक्षा कक्ष में प्रायोगिक सांकेतिक भाषा एवं ब्रेनलिपि प्रशिक्षण।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिव्यांगो हेतु संचालित महत्वाकांक्षी योजना सुगम में भारत अभियान दिव्यांगता का कारण व रोकथाम के उपाय समावेशी शिक्षा को सफल बनाने हेतु किए जाने वाले सकारात्मक उपायों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एपीसी एचआर जायसवाल, दिनेश सोनवान संजीव शुक्ला व सहायक प्राध्यापक उमेश रस्तोगी ने उपस्थित प्रशिक्षार्थी को संबोधित किया।प्रशिक्षण का सफल संचालन बीआरसीसी अर्जुन सिंह क्षत्री,एच के बेहार,श्रीमती ॠषिकांता राठौर,शैलेष बैस, दुष्यंत भर्तहरी के द्वारा अतुलनीय सहयोग किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ