Music

BRACKING

Loading...

SVP : चाचा भतीजे 5 घंटे पेड़ पर फंसे रहे पानी उतरा तब जा कर निकले

 


पोहरी तहसील में ज्यादा बारिश हो जाने से कूनो की सहायक शुक्ला नदी में सैलाब आ गया। बिलौआ और कुडी गांव के बीच दो लोग सैलाब के बीच टापू पर फंस गए। एक ग्रामीण तो तैरकर निकल आया, लेकिन 10 साल के भतीजे को फंसा देखकर 21 साल का चाचा बचाने पहुंच गया। लेकिन पानी लगातार बढ़ने से दोनों उसी टापू पर फंस गए। जब टापू डूबने लगा तो दोनों ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई। सूचना पर प्रशासन, पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम पहुंच गई। शिवपुरी शहर में तीन घंटे पानी बरसा और पूरे जिले में बारिश हुई है।

पोहरी के बिलौआ और कुड़ी गांव के बीच से शुक्ला नदी के आसपास तीन ग्रामीण बकरियां चरा रहे थे जिनमें भतीजा विकेश (10) पुत्र शिवलू कुशवाह निवासी ग्राम कुड़ी और हरीसिंह (21) पुत्र नारायण सिंह कुशवाह थे। शाम करीब 4 बजे अचाक शुक्ला नदी में बाढ़ आ गई। तीसरा ग्रामीण तो किसी तरह निकलकर आ गया लेकिन टापू पर दस साल का विकेश कुशवाह फंस गया। विकेश को बचाने चाचा हरीसिंह तैरकर पहुंच गया। लेकिन नदी में लगातार पानी बढ़ता चला गया।

आखिरकार टापू भी डूबने लगा तो दोनों चाचा-भतीजे जान बचाने पेड़ पर चढ़ गए। सूचना पर पोहरी एसडीएम राजन नाडिया, तहसीलदार सहित पोहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। राज्यमंत्री के बेटे जीतू धाकड़ भी आ गए। शिवपुरी से एसडीईआरएफ टीम को बुलवा लिया लेकिन नदी में सैलाब अधिक रहने से रेस्क्यू संभव नहीं हो सका। बाद में शाम 7 बजे के बाद पानी का स्तर धीरे-धीरे कम होने लगा और टापू भी निकलने लगा। रात 8 बजे तक पानी काफी नीचे उतर गया जिससे सभी की जान में जान आई।

शिवपुरी शहर में 50 मिमी से अधिक बारिश से नाले आए उफान पर

शिवपुरी शहर में दोपहर 3 बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। शाम 4:30 बजे से तेज बारिश होने गली जो आधा घंटे तक चली। शाम 5 से 5:30 बजे से फिर बूंदाबांदी जारी रही। कुछ देर के लिए बारिश थमी, लेकिन शाम 6 बजे से फिर बूंदाबांदी होने लगी और शाम 6:30 बजे से आधा घंटे तक तेज बारिश वापस हो गई। शाम 7:15 बजे से बारिश थम गई। शाम 5:30 बजे तक 38 मिमी बारिश हो चुकी थी।50 मिमी से अधिक बारिश का अनुमान है। शहर का नाला पूरी क्षमता के साथ बहने लगा है।

बारिश से फसल को नुकसान
सितंबर में लगातार बारिश जारी रही। पहले से खेतों में नमी थी। किसानों को थ्रेसिंग कराना मुश्किल हो रहा है। अब अक्टूबर में सातवें दिन बारिश होने से किसानों को फसल नुकसान हो गया। पकी फसल बारिश से खराब हो गई है। फिलहाल नुकसान का अनुमान लगाना मुश्किल है।

मड़ीखेड़ा बांध : प्लांट पर तकनीकी समस्या आने से बिजली उत्पादन बंद, दो गेट से पानी छोड़ रहे
मड़ीखेड़ा बांध स्थित पॉवर प्लांट पर तकनीकी समस्या आ गई है। शाम 5 बजे से बिजली उत्पादन बंद हो गया है। इसलिए बांध के दो गेट खोलकर 137 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। शुक्रवार रात 8 बजे बांध का जल स्तर 346.15 मीटर दर्ज किया गया। नदी में ज्यादा बहाव रहा तो बांध से ज्यादा पानी छोड़ा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ