Music

BRACKING

Loading...

चलते कंटेनर का लॉक तोड़कर 260 मोबाइल, इयर फोन और पार्ट्स चोरी

 


ग्वालियर-शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर अज्ञात बदमाशों ने चलते कंटेनर का लॉक तोड़कर 260 मोबाइल सहित इयर फोन व अन्य पार्ट्स चुरा लिए। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक चालक सफीउल्ला उर्फ शफीक खान, क्लीनर साबिर अली के संग कंटेनर क्रमांक एमएच02 एफजी0097 में विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन व एसेसरीज भरकर नाेएडा से इंदौर एयरपोर्ट के लिए निकला था।

26 नवंबर की सुबह 5 बजे पतारा के पास ढाबे पर गाड़ी रोकी तो लॉक टूटने का पता चला। कंटेनर के अंदर से काफी माल गायब था। अज्ञात बदमाश 260 मोबाइल, इयर फोन व अन्य एसेसरीज चुराकर ले गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नोएडा से लखनऊ, चंडीगढ़ और इंदौर एयरपोर्ट के लिए भेजा जाता है। लेकिन लखनऊ व दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में जगह नहीं मिली। वहीं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर माल बंद था। डिलीवरी देनी थी, इसलिए कंटेनर से माल रवाना किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ