Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : खुले मैं बिक रही स्मेक औऱ देशी शराब नही हो रही कार्यवाही



शिवपुरी-खबर शिवपुरी जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर से है जहाँ आज वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद एम डी गुर्जर ने बताया की वार्ड में स्थित झींगुरा स्कूल एवं करौदी के आउट एरिए में जमकर स्नैक पी जा रही है जिसके लिए उपयोग में आने वाले इंजेक्शन एवं सीरिंज की मात्रा से स्मैक के उपयोग का अंदाजा लगाया जा सकता  है। यहां अलग अलग स्थानों पर पुराने स्कूल एवं पुराने भवनों की ओट में दिन भर स्मैक भी जा रही है। पार्षद द्वारा बताया  गया वार्ड करौंदी सम्पवेल चौराहे पर देशी एवं विदेशी मदिरा कलारी खुली है इसके बाद से यहां दिन भर सड़क पर ही शराबखोरी चलती है जिसे इस क्षेत्र से गुजरने वाली महिलाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है।


 यह कि करौंदी में शिवपुरी जिले के अन्य गांवों में उतारी जा रही कच्ची शराब के पैकिट भी गली गली उपलब्ध हैं जिससे घर घर में दारू पहुंच गई है और जिससे परिवार में झगड़े आए दिन सामने आ रहे हैं। परिवार भी टूटने की कगार पर हैं। दारू पीकर लोग वार्ड में माहौल कर रहे हैं जिससे बच्चों एवं महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं। शासन प्रशासन द्वारा स्मेक पर और अवैध शराब पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है सभी प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार सूचित करने के बावजूद भी आज दिनांक तक इसमें पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ