शिवपुरी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के समस्त मतदान केंद्रों पर 8 दिसम्बर के मध्य प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से मतदाता सूची से संबंधित दावे-आपत्तियाँ प्राप्त की जा रही है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी बिजेन्द्र सिंह यादव ने समस्त बीएलओ को इस अवधि के दौरान आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है। जिसके तहत मतदान केंद्र का ईपी रेशियो (मतदाता जनसंख्या अनुपात ) एवं जीपी रेशियो (लिंगानुपात) आयोग के द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार क्रमशः 63 एवं 931 प्राप्त करने हेतु मतदाताओं से फार्म प्राप्त किये जाये। मतदाता सूची में परिलक्षित समस्त श्वेत-श्याम (ब्लैक एंड व्हाईट) फोटो रंगीन फोटो में बदलने का लक्ष्य
हासिल किया जाये। मतदाता सूची की समस्त प्रकार की त्रुटियॉ जैसे- डीएसई, पीएसई, लॉजिकल एरर, रिस्पेक्ट एपिक आदि को दुरुस्त करने की कार्यवाही की जाये। मतदान केंद्रो के स्पष्ट फोटो गरुणा एप के माध्यम से अपलोड किये जाये। समस्त मतदाताओं के परिचय पत्र आधार नंबर से लिंक किये जाये। विशेष पिछडी जनजाति बहुल क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रो पर विशेष अभियान चलाकर कार्य पूर्णता का प्रमाण-पत्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत किया जाये। बीएलओ मतदाता रजिस्टर (वर्किंग कॉपी) के साथ मतदान केंद्र क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे कर मतदाता सूची को परिष्कृत करने का कार्य किया जाये। मतदान केंद्र क्षेत्र में ईएलसी क्लब (मतदाता साक्षरता क्लब) के माध्यम से स्वीप गतिविधियाँ आयोजित कर मतदाता को जागरूक किया जाये। प्रतिदिन प्राप्त होने वाले फार्म को गरुणा एप के माध्यम से ऑनलाईन किया जाये। जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं (शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल) एवं मतदान केंद्र पर 18-19 वर्ष के मतदाताओं के नाम शत प्रतिशत बढाये जाने के निर्देश दिए गये हैं।
0 टिप्पणियाँ