शिवपुरी, समझौता समाधान कार्यक्रम के तहत न्याय आपके द्वार योजनांतर्गत थाना स्तर पर समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिए है कि उक्त व्यवस्था के अंतर्गत मैदानी अमला प्रति मंगलवार पंचायत स्तर पर पूर्व व्यवस्था अनुसार कार्यशील रहते हुए उन समस्त प्रकरणों को जिसमें वन विभाग, विद्युत विभाग, विधि विभाग से संबंधित ऐसे समस्त प्रकरणों जिनमें इन विभागों के अधिकारियों के माध्यम से समझौता योग्य प्रकरणों पर कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक आगामी मंगलवार में थाना स्तर पर उभय पक्षों की उपस्थित सुनिश्चित की जाए जिससे समझौता योग्य प्रकरणों का भी समुचित निराकरण संभव हो सके।
उल्लेखनीय है कि समझौता समाधान एवं बीट समाधान कार्यक्रम अंतर्गत पूर्व में जारी आदेशों के अंतर्गत पंचायत क्लस्टर स्तर पर पटवारी, सचिव, जीआरएस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, कांस्टेबल, आशा कार्यकर्ताओं को प्रति मंगलवार उपस्थित होकर समझौता योग्य प्रकरणों के मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद न्याय आपके द्वार योजनांतर्गत थाना स्तर पर वन विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग एवं पैरालीगल वॉलिंटियर्स के माध्यम से थाना स्तर पर समझौता योग्य प्रकरणों के निराकरण किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ