शिवपुरी सुरवाया थाना क्षेत्र में अज्ञात कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरवाया थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
PDS का चावल बेचने आ रहा था युवक
जानकारी के अनुसार सुरवाया थाना क्षेत्र के वीरपुर का रहने वाला अतर सिंह आदिवासी सरकार की ओर से मिलने वाले फ्री चावल को बेचने कट्टे में भरकर बाइक लेकर शिवपुरी आ रहा था। इसी दौरान शिवपुरी लिंक रोड के तिराहे पर एक लाल रंग की अज्ञात कार ने अतर सिंह की बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घायल अतर सिंह आदिवासी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पत्नी बोली- चावल बेचकर जरूरी सामान लेने गए थे
घायल अतर सिंह की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि उसके घर में 6 सदस्य हैं। उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाले राशन में गेंहू की अपेक्षा चावल ज्यादा मिलता है। इतना चावल खाने में उपयोग नहीं हो पाता है। इसी चावल को बेचने उसका पति शिवपुरी आ रहा था। चावल को बेचकर वह घर की जरूरतों के सामान को खरीदता है लेकिन इससे पहले वह हादसे का शिकार हो गया।
राशन का चावल बाजार में खपता है
कई परिवार को मिलने वाला चावल बाजारों में खपा दिया जाता है। इसकी मुख्य वजह है कि राशन की दुकानों से हितग्राहियों को गेंहू की मात्रा कम दी जाती है और चावल की मात्रा अधिक। इसी चलते कई परिवार चावल बेच देते है।
ऐसे समझें, मिलने वाले राशन की मात्रा
6 सदस्यीय आदिवासी परिवार को 1 माह में प्रति रुपए किलो मिलने वाले राशन में 14 KG गेंहू और 21 KG चावल दिया जाता है। इसके अतिरिक्त निःशुल्क मिलने वाले राशन में 6 KG गेंहू और 24 KG चावल दिया जाता है। ऐसे में 6 लोगों के परिवार को 1 महीने में 20 KG गेंहू ही मिलता है, जबकि चावल 35 KG मिलता है।
यही कारण कि PDS का चावल बाजार में बिकने पहुंचता हैं। कुल मिलाकर 35 KG चावल 6 लोगों को महीने भर में नहीं खा पाते और 20 KG गेंहू में पूर्ति नहीं कर पाते है।
0 टिप्पणियाँ