Music

BRACKING

Loading...

संभागायुक्त ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

 


शिवपुरी संभागायुक्त दीपक सिंह ने शुक्रवार को शिवपुरी जिले में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने सतनवाड़ा के मतदान केंद्र और कोलारस विकासखंड के सेसई सड़क मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और बीएलओ से जानकारी ली। मौके पर उपस्थित एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए। संभागायुक्त दीपक सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य महत्वपूर्ण है। संबंधित एसडीएम और तहसीलदार इसमें विशेष ध्यान दें। 18 वर्ष की आयु वाले नवीन मतदाताओं का नाम जोड़ें। इसके अलावा जिनकी मृत्यु हो गई है या जो किसी दूसरे स्थान पर चले गए हैं। विवाह होकर जो महिलाएं आई हैं ऐसे मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाना है। अभी अभियान के तौर पर 8 दिसंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण किया जाना है। इसलिए पूरी योजना के साथ काम करें।
संभागायुक्त ने एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि स्कूल और कॉलेज में अभियान चलाकर नवीन युवा मतदाताओं के नाम जोड़े। इसके अलावा बीएलओ घर-घर जाकर संपर्क करें। संभागायुक्त के भ्रमण के दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ