Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी: 17 से नामांकन, 4 जनवरी को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव

 


शिवपुरी पोहरी में अल्पसंख्यक महिला बहुउद्देशीय सहकारी संस्था के चुनाव 17 दिसंबर से होने जा रहे हैं। 4 जनवरी को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके लिए मप्र राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी एमबी ओझा ने संस्था संचालक मण्डल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए सहकारी निरीक्षक डीएस दांगी को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

जारी कार्यक्रम के तहत आमसभा की सूचना एवं निर्वाचन कार्यक्रम जारी किए जाने की तिथि 17 दिसम्बर, नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाने की तिथि 22 दिसम्बर, नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन की तिथि 25 दिसम्बर काे किया जाएगा। नामांकन पत्रों की वापसी व चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह 26 दिसंबर को बांटे जाएंगे।

विशेष साधारण सम्मेलन में मतदान एवं मतगणना 31 दिसम्बर को होगी और खाली स्थानों के सहयोजन की तिथि 1 जनवरी 2023 तथा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए सूचना 1 जनवरी को ही जारी होगी। इसके बाद 4 जनवरी को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधि चुने जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ