गतदिवस गूगल मीट के माध्यम से जिले की विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों, महिला बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, बीआरसीसी, खाद्य विभाग के अधिकारियों, जिले की समस्त शासकीय अशासकीय कॉलेज एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्य को निर्देशित किया कि वे आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर तथा शत प्रतिशत सहरिया मतदाताओ के नाम दर्ज करें। इस संबंध में बीएलओ के सहयोग हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, पटवारी, सचिव, रोज़गार सहायकों को भी सर्वे दल में शामिल करने के निर्देश दिए गए तथा कार्य पूर्णता का प्रमाणिकरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।
शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि आयोग के नवीन निर्देश के अनुसार 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले छात्र छात्राओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करें। स्वीप सम्बंधी गतिविधियों को भी एवं विद्यालय स्तर और आयोजित किया जाये ताकि मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ावा मिल सके।
0 टिप्पणियाँ